KNEWS DESK – मंगलवार की रात आईपीएल 2025 का फाइनल मैच हुआ, जो क्रिकेट के फैंस के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गया। विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। यह जीत टीम के लिए बेहद खास थी, क्योंकि RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर चैंपियन बनने का सपना पूरा किया। मैच के बाद टीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था, और इसे जश्न के रूप में मनाया गया।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का इमोशनल पल
हर बार की तरह इस बार भी अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली का साथ दिया। फाइनल मैच के दौरान जैसे ही RCB ने PBKS को हराया, अनुष्का की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अनुष्का अपने इमोशनल मोमेंट में विराट को गले लगाती हुई दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अनुष्का की आंखों में आंसू थे, जो खुशी के थे। विराट कोहली भी इस जीत के बाद बेहद इमोशनल हो गए थे, और उनका चेहरा भी इस पल की गहरी भावना को बयां कर रहा था।
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1929962540433383781
विराट और अनुष्का का ये पल क्रिकेट और प्यार का बेहतरीन उदाहरण था। दोनों के बीच का प्यार और समर्थन इस जीत में स्पष्ट रूप से देखा गया। इन दोनों के इमोशनल मोमेंट्स के वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं, जिनमें विराट को ट्रॉफी के साथ और अनुष्का के साथ देखा जा सकता है। पूरा RCB टीम इस ऐतिहासिक जीत को लेकर उत्साहित थी, और उनकी खुशी सभी के चेहरे पर दिख रही थी।
https://x.com/devilalbangra3/status/1929962721505653005
PBKS की हार पर प्रीति जिंटा का मायूस चेहरा
वहीं दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की हार पर उनकी सह-मालिक प्रीति जिंटा मायूस नजर आईं। फाइनल के बाद जब मैच खत्म हुआ, तो प्रीति का चेहरा निराशा से भरा हुआ था। स्टेडियम से एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सफेद कुर्ते और लाल सलवार-दुपट्टे में नजर आ रही हैं। हालांकि प्रीति हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन उनकी आंखों में हार की मायूसी साफ झलक रही थी। एक ओर वीडियो में प्रीति का चेहरा पूरी तरह से थका और निराश नजर आ रहा था, और यह उनके चेहरे से स्पष्ट हो रहा था कि उन्हें टीम की हार का बहुत दुख था।