IPL 2025: 18 नंबर कोहली के लिए क्यों है खास? खुद बताई वजह…

KNEWS DESK- आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला एक ऐतिहासिक मोड़ लेकर आया जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। यह जीत केवल एक टीम की ट्रॉफी नहीं, बल्कि विराट कोहली जैसे समर्पित खिलाड़ी की 18 साल की मेहनत और जुनून की प्रतीक बन गई।

RCB की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि यह आईपीएल का 18वां सीजन था और विराट कोहली का जर्सी नंबर भी 18 है। कोहली ने अपनी भावनाएं पहले ही साझा करते हुए बताया था कि उनके जीवन में इस नंबर का गहरा महत्व है “मेरे पिताजी का निधन 18 दिसंबर को हुआ था। भारत के लिए मेरा डेब्यू 18 अगस्त को हुआ और अंडर-19 टीम में भी मुझे 18 नंबर की जर्सी मिली थी। ये नंबर मेरे लिए बहुत खास है।” अब इसी नंबर के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने 43 रन की अहम पारी खेली जिसमें 3 चौके शामिल थे।कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन जोड़े। लियम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ने क्रमशः 25, 24 और 24 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। काइल जेमीसन ने भी 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना पाई। शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। जोश इंग्लिस ने 39 और प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन बनाए। RCB की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट झटके। क्रुणाल पंड्या ने भी 2 विकेट लेकर मैच का पासा पलटा।

विराट कोहली भले ही फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन पूरे सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उनके नेतृत्व, अनुभव और जुझारूपन ने RCB को जीत की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें-   शराब घोटाले के बाद क्लासरूम घोटाले में फंसे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, ACB ने भेजा समन