RCB ने रचा इतिहास, पैसों की हुई बारिश, जानिए कौन रहा हीरो

KNEWS DESK-  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। लंबे इंतजार के बाद RCB को ट्रॉफी नसीब हुई, और इसी के साथ टीम पर पैसों की भी बरसात हो गई। चैंपियन बनने वाली RCB को बतौर इनामी राशि 20 करोड़ रुपये मिले। वहीं उपविजेता पंजाब किंग्स को करीब 12 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा। टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपये, जबकि गुजरात टाइटंस को चौथे स्थान के लिए 6.5 करोड़ रुपये मिले।

फाइनल मुकाबले के हीरो

RCB की ऐतिहासिक जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। विराट कोहली ने 43 रनों की अहम पारी खेली और फिर से “किंग कोहली” साबित हुए। क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लेकर मैच का पासा पलटा और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने भी गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।

  • पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज) का खिताब प्रसिद्ध कृष्णा ने जीता, जो इस बार गुजरात टाइटंस के लिए खेले।

  • ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज) साई सुदर्शन के नाम रही, जो इसी टीम का हिस्सा थे।
    इन दोनों खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई।

ये भी पढ़ें-  आज ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार होगी कैबिनेट बैठक, PM मोदी की अध्यक्षता में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले