युद्ध का सस्ता लेकिन असरदार हथियार…जानें जंग में कैसे रूस को निशाना बना रहा FPV ड्रोन?

KNEWS DESK-  1 जून 2025, को रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में एक नया मोड़ तब आया जब यूक्रेन ने अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला कर डाला। यह हमला रूस के कई मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाते हुए 40 से अधिक विमानों को तबाह करने में सफल रहा। खास बात यह रही कि हमले के एक दिन बाद ही तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच शांति वार्ता प्रस्तावित थी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश में खुलासा किया कि इस हमले की योजना 18 महीने पहले ‘ऑपरेशन स्पाइडर्स वेब’ के तहत बनाई गई थी। इस अभियान में 117 फर्स्ट पर्सन व्यू (FPV) ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिन्हें खासतौर पर रूस की सैन्य परिसंपत्तियों को निशाना बनाने के लिए तैयार किया गया था।

FPV (First Person View) ड्रोन ऐसे ड्रोन होते हैं जिन्हें ऑपरेटर ड्रोन के कैमरे से लाइव वीडियो फीड के जरिए नियंत्रित करता है। इसका मतलब यह है कि ड्रोन जो देख रहा होता है, वही ऑपरेटर अपने चश्मे, स्क्रीन या स्मार्टफोन पर देखता है, जिससे बेहद सटीक निशाना साधा जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन में इन ड्रोन को पहले रूस के भीतर तस्करी के जरिए पहुंचाया गया और उन्हें मोबाइल लकड़ी के घरों की छतों में छिपाया गया था। हमले के समय इन्हें रिमोट के जरिए सक्रिय किया गया और उन्होंने लक्ष्यों को निशाना बनाया। इन ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत है इनकी कम लागत और तेजी से टारगेट तक पहुंचने की क्षमता। एक एफपीवी ड्रोन की कीमत, विस्फोटक पेलोड सहित, केवल 500 डॉलर के आसपास होती है। पारंपरिक हथियारों की तुलना में ये काफी किफायती और रिस्क फ्री माने जाते हैं क्योंकि इन्हें मानव हस्तक्षेप के बिना ही दुश्मन के इलाके में भेजा जा सकता है। हमले के दौरान रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र तक ड्रोन पहुंचे, जो यूक्रेन से लगभग 4000 किमी दूर है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कम से कम 5 स्थानों पर ड्रोन हमलों की पुष्टि की है। यह ऑपरेशन यूक्रेनी आत्मनिर्भरता और तकनीकी दक्षता का प्रतीक माना जा रहा है।

FPV ड्रोन की एक चुनौती यह है कि ऑपरेटर को आसपास का कोई दृश्य नहीं दिखता। ऐसे में उन्हें दूसरे बड़े ड्रोन से मार्गदर्शन देना पड़ता है। इसी वजह से पहले एक हाई-रेंज सर्वे ड्रोन क्षेत्र की निगरानी करता है और फिर एफपीवी ड्रोन को लक्षित दिशा में भेजा जाता है।कैसे रूस को निशाना बना रहा FPV ड्रोन ?

ये भी पढ़ें-   फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, अब फ्री में देखें AAMIR KHAN की ये बड़ी फिल्म…