फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, अब फ्री में देखें AAMIR KHAN की ये बड़ी फिल्म…

KNEWS DESK-  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे फैन्स का शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसी बीच आमिर खान ने अपने चाहने वालों के लिए एक खास तोहफा दिया है – और वो भी बिल्कुल फ्री में।

हाल ही में आमिर खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Taare Zameen Par’ (2007) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। एक फैन मीटअप के दौरान जब यह बात सामने आई कि यह फिल्म अब कहीं ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, तो आमिर ने तुरंत फैसला लिया। उन्होंने कहा “मैंने ‘आमिर खान टॉकीज’ नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है। मैं अपनी टीम से कहूंगा कि ‘तारे ज़मीन पर’ को वहां कुछ समय के लिए फ्री में अपलोड कर दें।”

आमिर ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सुविधा सिर्फ 1 से 2 हफ्तों के लिए ही उपलब्ध रहेगी। इसके बाद फिल्म को वहां से हटा लिया जाएगा। इस ऐलान के बाद मीटअप में मौजूद फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आमिर खान पहले ही साफ कर चुके हैं कि ‘Sitaare Zameen Par’ केवल थिएटर में रिलीज की जाएगी और इसका कोई OTT प्रीमियर नहीं होगा। यह फिल्म ‘Taare Zameen Par’ की भावनात्मक विरासत को आगे ले जाती है, लेकिन एक नए दृष्टिकोण के साथ। ‘Sitaare Zameen Par’ के बाद आमिर खान अब अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट – ‘महाभारत’ पर काम शुरू करेंगे। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर वह वर्षों से तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले उन्हें सनी देओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर 1947’ के बचा हुआ काम पूरा करना है, जिसकी प्रोडक्शन प्रक्रिया जारी है।

2007 में रिलीज हुई आमिर खान निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘Taare Zameen Par’ एक बच्चे की सीखने की कठिनाइयों और उसके संवेदनशील दुनिया को बड़े ही मार्मिक ढंग से पेश करती है। यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह रखती है और शिक्षा प्रणाली, अभिभावक-बालक संबंधों पर गंभीर प्रश्न उठाती है।

ये भी पढ़ें-  देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से इजाफा, 24 घंटे में 5 मौतें, सक्रिय मरीजों की संख्या 4,000 के पार