KNEWS DESK- अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है। मंदिर के पहले तल पर स्थित राम दरबार में राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर 3 जून से शुरू होकर 5 जून को संपन्न होगा। इससे पहले, 22 जनवरी 2024 को बाल स्वरूप में भगवान रामलला की प्रतिष्ठा की गई थी। अब उन्हें राजसी स्वरूप में उनके परिवार और सेवक हनुमान के साथ स्थापित किया जा रहा है।
हालांकि, भले ही राम दरबार में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, लेकिन 5 जून को आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की अनुमति नहीं होगी। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट रूप से श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस दिन अयोध्या की यात्रा न करें।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे 5 जून को विशेष आयोजन मानकर अयोध्या न आएं। उन्होंने बताया कि मौसम को देखते हुए इस दिन कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है और किसी को औपचारिक रूप से आमंत्रित नहीं किया गया है।
चंपत राय ने कहा, “5 जून को सिर्फ मंदिर के अंदर वैदिक परंपराओं के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा का कार्य होगा। इसलिए श्रद्धालु विशेष योजना बनाकर इस दिन अयोध्या न आएं। हालांकि, नियमित दर्शन पहले की तरह जारी रहेंगे।”
इस बार राम दरबार के साथ-साथ परकोटा में बने छह अन्य मंदिरों में भी देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इनमें शामिल हैं-
-
भगवान शिव
-
भगवान गणेश
-
मां भगवती
-
भगवान हनुमान
-
भगवान सूर्य
-
माता अन्नपूर्णा
-
शेषावतार
5 जून, बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सुबह 6:30 बजे शुरू होगा।
अभिजीत मुहूर्त — 11:25 से 11:40 बजे के बीच भगवान श्रीराम को राजा के रूप में प्रतिष्ठित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित रहेंगे और दोपहर 1 बजे तक वहीं रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले 2 जून को सरयू तट से मातृ शक्ति द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत रही और पूरे आयोजन की आध्यात्मिक पृष्ठभूमि तैयार की। 22 जनवरी को हुए पहले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जहां काशी के विद्वानों द्वारा मुहूर्त निकाला गया था, वहीं इस बार अयोध्या के विद्वान आचार्यों — प्रदीप शर्मा, राकेश तिवारी, और रघुनाथ दास शास्त्री — ने प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निर्धारित किया है।
ये भी पढ़ें- आज से राम मंदिर में दूसरा प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू, अयोध्या में उमड़ा श्रद्धा का सागर