डिजिटल डेस्क- गोवा में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए एक पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया। कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगाए गए पोस्टर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की फोटो नदारद रही। इस पोस्टर के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। इस पोस्टर वार पर भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा ने इसे दलित अध्यक्ष का अपमान बताया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस पर कांग्रेस पर हमला किया और उसकी दलित विरोधी मानसिकता करार दिया। भाजपा के इस आरोप के बाद कांग्रेस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि भूलवश पोस्टर से फोटो हट गई थी।
स्थापना दिवस के बैठक का था पोस्टर
कांग्रेस की गोवा प्रदेश इकाई की ओर से 30 मई को गोवा स्थापना दिवस के अवसर पर पणजी में एक बैठक आयोजित की गई थी, इससे पहले उसने नवेलिम (दक्षिण गोवा में) में होने वाली एक सार्वजनिक बैठक रद्द कर दी थी, जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे को शामिल होना था। कार्यक्रम के दौरान एक बैनर लगाया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, गोवा पार्टी प्रमुख अमित पाटकर और विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ की तस्वीरें लगी थीं, लेकिन इसमें खरगे की तस्वीर गायब थी।
गलतीवश हट गई थी फोटो- कांग्रेस
गोवा कांग्रेस प्रमुख पाटकर ने भाजपा दावा किया कि कार्यक्रम को लेकर खरगे की तस्वीर बैनर से “गलती से” हटा दी गई थी। उन्होंने कहा कि अगर आप पूरे शहर में लगाए गए हमारे सभी अन्य पोस्टरों की जांच करें तो आपको पता चलेगा कि उनकी तस्वीर वहां लगी है। पाटकर ने कहा कि यह एक छोटी सी गलती थी। आप इसे मुद्दा क्यों बना रहे हैं? हम बीजेपी के खिलाफ और भी गंभीर मुद्दे उठा रहे हैं।