उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड के हल्द्वानी रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी द्वारा जय हिंद रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में दिखाए गए अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया गया। वही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर को हाथों में लेकर विरोध किया गया। रैली में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, रिटायर्ड सैन्य अधिकारी व कांग्रेस नेता, हल्द्वानी विधायक समेत कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की उपस्थिति भी रही. हरीश रावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों ने जो वीरता दिखाई है वह गौरव का विषय है और इसी सम्मान में यह रैली आयोजित की गई है। उन्होंने भाजपा पर सेना के नाम पर राजनीति करने और चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब-जब देश पर संकट आया है भारतीय सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। वही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर की घोषणा और विदेश मंत्री द्वारा भारत की कार्रवाई की पहले से जानकारी होने की बात चिंता का विषय है. उत्तराखंड भाजपा ने आरोप लगाया की जिस प्रकार से सेना ने अपना शौर्य दिखाया है उसको लेकर सेना के सम्मान में यात्राएं निकाली गई लेकिन कांग्रेस का ये दोहरा चरित्र है एक तरह तो वो सेना से कार्यवाही के सबूत मांगती है कांग्रेस ने आरोप लगते हुए सबूतो का जवाब सरकार से माँगा है।
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हल्द्वानी में जय हिंद रैली आयोजित की गई. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया. कांग्रेस ने इस रैली के माध्यम से सेना के प्रति देश की जनता की ओर से आभार प्रकट किया और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ अहम सवाल भी प्रधानमंत्री से पूछे इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सैन्य अभियान का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति के कहने पर सीजफायर कर भारत की जनता के साथ धोखा किया है. केंद्र सरकार द्वारा अचानक से सीजफायर करके भारतीय सेना को खतरे में डालने का काम किया. उनके खिलाफ भी मुकदमा होना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सत्ताधारी भाजपा अपनी पार्टी की जीत के रूप में प्रचारित कर रही है पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री और फिर उपमुख्यमंत्री ने जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया उससे भाजपा की सारी पोल पट्टी खुल गई है. फिर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि हल्द्वानी में जय हिंद रैली ऐतिहासिक रही है।
वही सेना के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को जिस तरह नेस्तनाबूत किया गया उसके बाद से ही सेना के शौर्य को लेकर पूरे देश में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से इस प्रकार की यात्राएं निकाल रहे है जहां शुरू में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली वहीं भाजपा की तरफ से पूरे देश में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई अब कांग्रेस द्वारा हल्द्वानी में जय हिंद यात्रा निकाली गई. इसको लेकर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि जिस प्रकार से सेना ने अपना शौर्य दिखाया है उसको लेकर सेना के सम्मान में यात्राएं निकाली गई लेकिन कांग्रेस का ये दोहरा चरित्र है एक तरह तो वो सेना से कार्यवाही के सबूत मांगती है वहीं दूसरी तरफ यात्राएं निकालकर नाटक करती है जो सवाल पाकिस्तान को करना चाहिए वो सवाल कांग्रेस करती है इसलिए कांग्रेस को इस तरह की यात्राएं निकालने का कोई अधिकार नहीं है।
अब कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रदेश भर में जनसभाओं के साथ शक्ति प्रदेश दिखा कर सबूत सरकार से मांग रही है वही कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा और विदेश मंत्री द्वारा भारत की कार्रवाई की पहले से जानकारी होने की बात चिंता का विषय है. जिसका जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए. सभा में कुमाऊं मंडल के साथ-साथ गढ़वाल मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला. जिससे यह साफ हुआ कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह सरकारों को घेरने में बना हुआ है.