फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 203 नए केस, 4 मौतें, ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट जिम्मेदार

KNEWS DESK-  कोरोना वायरस एक बार फिर देश में दस्तक देने लगा है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 203 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।

चार मौतों में से दिल्ली में 22 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है, जिसे पहले से टीबी और रेस्पिरेटरी ट्रैक इंफेक्शन था। तमिलनाडु में 25 वर्षीय पुरुष, जो ब्रोंकियल अस्थमा और गंभीर एक्यूट ट्यूबलर इंजरी से पीड़ित था, उसकी भी जान कोरोना ने ले ली। महाराष्ट्र में 44 साल के व्यक्ति की और केरल में एक अन्य मरीज की मौत कोविड संक्रमण के चलते हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,961, पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीज 370, साल 2025 में अब तक मौतें 32 हुईं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सरकारी और निजी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ऑक्सीजन, दवाओं, बेड और स्वास्थ्यकर्मियों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कोरोना के मामलों में हालिया वृद्धि के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट जिम्मेदार हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग में चार वेरिएंट प्रमुख रूप से सामने आए हैं:

  • LF.7

  • XFG

  • JN.1

  • NB.1.8.1

इनमें से LF.7 और NB.1.8.1 को WHO ने “वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग” की श्रेणी में रखा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तक सामने आए केस हल्की प्रकृति के हैं, और अधिकांश मरीज घर पर रहकर ही इलाज ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दिवाली-छठ को ध्यान में रखते हुए तय होंगी तारीखें, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग