जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

KNEWS DESK-   भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर-की आज, 2 जून 2025 को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब Jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

कब हुई थी परीक्षा?

जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 18 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी — पेपर 1 और पेपर 2। इसके बाद 22 मई को रिस्पांस शीट और 25 मई को सुबह 10 बजे प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 26 और 27 मई तक का समय दिया गया था। आपत्तियों की जांच के बाद अब फाइनल आंसर-की और रिजल्ट दोनों जारी किए गए हैं।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक-

  1. आधिकारिक वेबसाइट Jeeadv.ac.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर “JEE Advanced 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

  4. सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  5. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करके रखें।

आगे की प्रक्रिया:

परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब IITs में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू हो रही है। उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए समय पर पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।

कौन कहां कर सकता है आवेदन?

  • जेईई मेन पास उम्मीदवार NITs में दाखिले के लिए योग्य हैं।

  • वहीं जेईई एडवांस्ड पास उम्मीदवार IITs और NITs दोनों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें-   यूक्रेन का रूसी एयरबेस पर बड़ा ड्रोन हमला, 40 से अधिक लड़ाकू विमान रनवे पर ही हुए तबाह