शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या के बीच सब कुछ ठीक, अफवाहों पर खुद गिल ने लगाया ब्रेक

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच मनमुटाव की खबरें अचानक सोशल मीडिया पर फैलने लगी थीं। टॉस के समय दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने की घटना ने अफवाहों को हवा दी, लेकिन अब खुद शुभमन गिल ने सामने आकर इन तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।

घटना तब की है जब गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से पहले टॉस हुआ। शुभमन गिल ने सिक्का उछाला और हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत लिया। आमतौर पर टॉस के बाद दोनों कप्तान आपस में हाथ मिलाते हैं और फिर मैच को लेकर अपने फैसलों की घोषणा करते हैं, लेकिन इस बार दोनों खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए वहां से अलग हो गए।

इसी छोटे से पल को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। कई यूट्यूब चैनलों और ट्विटर हैंडल्स पर इसको लेकर तमाम कहानियां गढ़ी जाने लगीं।

अफवाहों को बढ़ता देख शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक पंड्या के साथ दो पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और लिखा “सिर्फ प्यार और कुछ नहीं (इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज पर यकीन मत कीजिए)” इसके साथ उन्होंने हार्दिक पंड्या को टैग भी किया।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1928776441317011889

गिल की इस स्टोरी के सामने आते ही फैन्स और क्रिकेट प्रेमियों ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर यह स्टोरी वायरल हो गई और ज्यादातर लोगों ने इसे सकारात्मक इशारा मानते हुए अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल दोनों ही मौजूदा आईपीएल सीजन में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं। जहां गिल गुजरात टाइटंस को लीड कर रहे हैं, वहीं हार्दिक एक बार फिर मुंबई इंडियंस की कमान संभाल चुके हैं। दोनों की मैदान पर ऊर्जा और टीम के लिए योगदान किसी से छुपा नहीं है।

ये भी पढ़ें-  तेज प्रताप यादव का भावुक पोस्ट, राजनीति का बताया शिकार, मां-पिता के लिए जताया प्रेम