कोरोनाः नए वेरिएंट से दिल्ली में हुई पहली मौत, 60 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क- कोरोना वायरस का नया वेरिएंट तेजी से अपने पांव पसार रहा है। भारत के कई राज्यों में इससे प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। नए वेरिएंट से पहली मौत 60 वर्षीय महिला की हुई है। बीते एक सप्ताह में पूरे देश में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में एक दिन में 56 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की बात करें तो ये संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है। देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 15 हो गई है, इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हैं।

4 दिन में बढ़े 1700 मरीज

देशभर में कोरोना के 26 मई में तक आंकड़े 1010 थे जो 30 मई को बढ़ाकर 2710 हो गए। चार दिन में 1700 मरीजों की बढ़ोतरी देखी गई है।  सिक्किम में अब तक कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। जबकि बिहार के कोरोना का डाटा नहीं मिला है।

किस राज्य में कितने मामले

राज्य कोरोना के एक्टिव मामले
दिल्ली 294
केरल 1147
महाराष्ट्र 424
गुजरात 223
तमिलनाडु 148
कर्नाटक 148
पश्चिम बंगाल 116
राजस्थान 51
उत्तर प्रदेश 42
पुडुचेरी 35
हरियाणा 20
आंध्र प्रदेश 16
मध्य प्रदेश 10
छत्तीसगढ़ 3
गोवा 7
तेलंगाना 3
उड़ीसा 4
पंजाब 4
जम्मू-कश्मीर 4
मिजोरम 2
अरुणाचल प्रदेश 3
असम 2
चंडीगढ़ 3