हरदोईः बारात जा रही तेज रफ्तार कार पलटी, हादसे में 5 की मौत, 6 गंभीर घायल

अंबुज शुक्ला- हरदोई जनपद में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला हुआ है, जहां अनियंत्रित होकर कार पलटी पांच बारातियों की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

द्वारचार की रस्म के बाद घूमने निकले थे बाराती

हरदोई जनपद के पाली कस्बे के पटिया नीम मोहल्ला से नीरज की बारात मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमा में गई थी। बारात में जश्न का माहौल था गाजे और बाजे के साथ द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था। कुछ बारातियों ने खाना खाने के बाद पुनः कार से पाली के लिए प्रस्थान कर दिया वापस आते समय मंझिला कोतवाली क्षेत्र के भुप्पा पुरवा के पास का अनियंत्रित होकर कार पलट गई। बताया जा रहा है कि कार में 11 लोग सवार थे हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती करवाया।

डॉक्टरों ने किया 5 लोगों को मृत घोषित

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृतक घोषित कर दिया, वहीं अन्य की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बारातियों से भरी कार पलटने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली खुशी का माहौल एकदम गमगीन हो गया तथा परिजनों में चीख पुकार मच गई।