पीएम मोदी की कनपुरिया स्टाइल में पाकिस्तान को धमकी, हौंक दिए जाओगे…..

डिजिटल डेस्क- कानपुर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर बहुप्रतीक्षित कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करते हुए 47 हजार करोड़ की सौगातें दी। पीएम मोदी द्वारा कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान को दी गई धमकी ने जनसभा में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। पीएम मोदी के मुंह से कनपुरिया भाषा सुनते ही तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के नारों ने एक अलग समा बांध दी।

मेक इन इंडिया पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए। ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है।

हौंक दिए जाओगे

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा  “पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट ऐक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कनपुरिया में कहूं, तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा।”

पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है

प्रधानमंत्री ने कहा, पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है। जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी 7 ऑर्डिनेंस फैक्टियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है। आज देश का बड़ा डिफेंस कॉरिडोर यूपी में बन रहा है। एक समय जहां से उद्योग पलायन कर रहे थे, वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं। पीएम मोदी ने कहा, अब अपने कानपुर में आधारभूत संरचनाएं, सुविधाएं और वो सभी संसाधन दिखने लगे हैं जो बड़े-बड़े मेट्रो शहर में होते हैं. कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों, मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो तो देश और प्रदेश के विकास के लिए कैसे ईमानदारी से प्रयास होते हैं।