KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट पर शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
जैसे ही पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के माता-पिता, पत्नी और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई निर्णायक रूप ले चुकी है और यह तब तक जारी रहेगी जब तक इसका अंत न हो जाए।
मुलाकात के दौरान जब प्रधानमंत्री की नजर शुभम की पत्नी ईशान्या पर पड़ी, तो उनकी आंखों में आंसू देखकर वह खुद भी भावुक हो गए। प्रधानमंत्री ने उनका हाथ थामते हुए कहा, “आप अकेली नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ है। शुभम का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
शुभम द्विवेदी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे। उनके बलिदान ने पूरे देश को झकझोर दिया था। शुक्रवार को चकेरी एयरपोर्ट पर शुभम के माता-पिता, पत्नी, बहन, बहनोई और अन्य करीबी सदस्य प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे थे।
पीएम मोदी ने परिजनों को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि शहीदों के परिवारों को सम्मान और समर्थन देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इस मुलाकात के दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि शुभम द्विवेदी की स्मृति में जल्द ही एक स्मारक द्वार का निर्माण किया जाएगा और उनके नाम पर एक योजना शुरू करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभम के परिवार को सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शहीदों के परिवारों को सम्मान देने और उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगी।
शुभम द्विवेदी की शहादत को लेकर देश भर में शोक की लहर है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रधानमंत्री की यह मुलाकात न सिर्फ एक संवेदनशील पहल थी, बल्कि यह एक संदेश भी था कि देश अपने शहीदों को कभी नहीं भूलता।