पीएम मोदी का आज कानपुर दौरा, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार से करेंगे मुलाकात

KNEWS DESK-  पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने और उनके परिजनों से संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिला प्रशासन की ओर से शुभम के माता-पिता, पत्नी और अन्य परिजनों को एयरपोर्ट लाने की व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी विशेष विमान से उतरने के बाद सबसे पहले शुभम के परिवार से लगभग 10 मिनट तक मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे।

इस महत्वपूर्ण भेंट के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार रात उन्हें पीएम से मिलने का समय मिल गया है। यह मुलाकात स्थानीय सांसद रमेश अवस्थी के प्रयासों से संभव हो पाई, जिन्होंने शहीद के पिता संजय द्विवेदी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा था।

प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता को रेखांकित करते हुए सांसद अवस्थी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सभी शहीदों के परिवारों की चिंता स्वयं प्रधानमंत्री कर रहे हैं। ऐसे में उनका शुभम के स्वजन से मिलना सुनिश्चित किया गया है। यह भी संभावना है कि शुभम के परिवार को चकेरी एयरपोर्ट से सीएसए स्थित सभास्थल तक भी ले जाया जा सकता है।

इससे पूर्व गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शुभम के श्यामनगर स्थित आवास पहुंचे और परिजनों से बिना किसी प्रोटोकॉल के मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ है।

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर में “शुभम द्विवेदी स्मृति द्वार” का शिलान्यास कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने जानकारी दी कि परिवार को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिला है। गुरुवार को पूजन-अर्चन के बाद परिवार श्यामनगर लौट आया, जहाँ भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। शहीद शुभम के परिवार में माता सीमा द्विवेदी, पिता संजय द्विवेदी, पत्नी एशान्या, बहन आरती, चाचा मनोज द्विवेदी, चाची रंजना, भाई सौरभ और सौमित्र समेत कुल 14 परिजन शामिल हैं, जिनमें से 6 नाम सांसद को भेजी गई प्राथमिक सूची में दर्ज थे। शुभम की शहादत ने पूरे प्रदेश को गमगीन कर दिया है, लेकिन सरकार और समाज का यह समर्पण यह दर्शाता है कि देश अपने सपूतों को कभी नहीं भूलता।

ये भी पढ़ें-  पटना पहुंचे पीएम मोदी का लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, रोडशो में दिखा ऑपरेशन सिंदूर