डिजिटल डेस्क- पीलीभीत के पूरनपुर में सुबह दो युवकों ने महिला की हत्या कर दी। दोनों युवक महिला के घर के सामने गांजा की पत्ती रगड़ रहे थे। महिला ने टोका तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। पीलीभीत के पूरनपुर में गुरूवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। नगर के मोहल्ला हबीबगंज में घर के बाहर गांजा के पौधे की पत्ती रगड़ने से मना करने पर आरोपियों ने महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना से सनसनी फैल गई।

महिला का मना करना गुजरा नागवार, कर दी हत्या
मोहल्ला हबीबगंज की रहने वाली 45 वर्षीय ऊषा देवी के घर के सामने खेत के करीब गांजा के पौधे खड़े हैं। दो युवक गांजा की पत्ती तोड़कर रगड़ रहे थे। ऊषा देवी ने युवकों को घर के बाहर ऐसा करने से मना किया। महिला का मना करना युवकों को इतना नागवार गुजरा कि युवक बौखला गए और ऊषा देवी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उषा गंभीर घायल हो गई। परिजन उन्हें लेकर आननफानन सीएचसी पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। दिन-दहाड़े हुई महिला की हत्या से कोहराम मच गया।

हत्यारोपी पड़ोस के हैं रहने वाले
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक महिला के बेटे ने पुलिस को आरोपियों के नाम बल्लू और अमित बताया है। दोनों आरोपी मोहल्ले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पूरनपुर में महिला की दिनदहाड़े हत्या के बाद घटना के बाद एसपी अभिषेक यादव पूरनपुर सीएचसी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी जुटाने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों द्वारा गांजा का नशा करने की बात सामने आ रही है। गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही धरपकड़ की जाएगी