तेज प्रताप यादव के साथ वीडियो में दिखने वाली अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर गिरी गाज, 6 साल के लिए पार्टी से हुए निष्कासित

डिजिटल डेस्क- लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का अपनी महिला मित्र अनुष्का के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के सियासत में गर्मी बढ़ गई है। जहां लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया तो वहीं तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने तेज प्रताप यादव समेत पूरे लालू परिवार पर तेज प्रताप को बचाने का आरोप लगाया है। अब खबर आ रही है कि वीडियो में दिखने वाली अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आकाश यादव पर 6 साल के लिए पार्टी ने निष्कासित करने का फरमान सुनाया है।

किया था अपनी बहन का बचाव

आपको बताते चलें कि आकाश यादव RLJP के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। तेज प्रताप और अनुष्का यादव का मामला सामने आने के बाद आकाश यादव ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ये दो परिवारों की इज्जत का मामला है। अनुष्का मेरी छोटी बहन है। अनुष्का और तेज दोनों बालिग हैं। जो भी किया है, संविधान के दायरे में किया होगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में लालू यादव को पहल करनी चाहिए। लालू यादव दो परिवारों की इज्जत बचाएं। परिवार का मान सम्मान बरकरार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों के निजी जीवन पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

तेजस्वी भूल जाएंगे मुख्यमंत्री बनने का सपना

गौरतलब है कि तेज प्रताप और अनुष्का यादव की तस्वीर आने के बाद से यह मुद्दा बिहार में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने भी इस संबंध में कई सारे बयान दिए हैं। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए आकाश ने इस बात का दावा किया था कि, अगर तेज प्रताप यादव बिहार में निकल गए तो फिर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना भूल जाएंगे। आकाश यादव ने तेज प्रताप के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा था कि, तेज प्रताप यादव के साथ राजनीतिक भाव से नहीं, प्रेम भाव से बात होनी चाहिए। तेज प्रताप यादव जी प्रेम के भूखे आदमी हैं. वो मान-सम्मान के भूखे आदमी हैं।