जापान में ‘किराकिरा’ नामों पर लगा ब्रेक, सरकार ने तय किए नामकरण के ये नए नियम

KNEWS DESK- जापान में पिछले कुछ सालों से बच्चों को दिए जाने वाले अनोखे और आकर्षक नामों का चलन तेजी से बढ़ रहा था। इन्हें वहां के लोग “किराकिरा नेम्स” कहते हैं – यानी ऐसे नाम जो सुनने और देखने में पूरी तरह अलग, चमकदार और हटके हों। लेकिन अब जापान सरकार ने इस ट्रेंड पर सख्त नियंत्रण लगाने का फैसला किया है।

‘किराकिरा’ नाम वो होते हैं जिनमें माता-पिता पारंपरिक अर्थ या उच्चारण की परवाह किए बिना सिर्फ नाम की ध्वनि या दिखावट को ध्यान में रखते हुए कनजी अक्षरों का उपयोग करते हैं। उदाहरण के लिए, कोई बच्चा ‘पिकाचू’ जैसा नाम पा सकता है, और इसके लिए ऐसे कनजी उठाए जाते हैं जिनका नाम से कोई मेल नहीं होता। जापान में नाम आमतौर पर कनजी (चीनी लिपि से आए प्रतीकात्मक अक्षर) में लिखे जाते हैं, और हर कनजी का एक से अधिक उच्चारण हो सकता है। इससे स्कूलों, अस्पतालों, दफ्तरों और सार्वजनिक रिकॉर्ड में भारी भ्रम और प्रशासनिक दिक्कतें खड़ी हो रही थीं।

अब जापान सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों के नाम रजिस्टर करते समय, उसका सही और मान्य उच्चारण बताना अनिवार्य होगा। यदि किसी नाम का उच्चारण कनजी के स्वीकृत या आम उच्चारण से मेल नहीं खाता, तो वो नाम अस्वीकृत किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर माता-पिता को अतिरिक्त दस्तावेज भी जमा करने होंगे। सरकार का मकसद है कि नाम को समझने, पढ़ने और बोलने में कोई दिक्कत न हो और बच्चे बाद में अपने नाम को लेकर शर्मिंदगी या बुलिंग का शिकार न हों।

जैसे ही ये नियम लागू किए गए, सोशल मीडिया पर विवाद और बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि यह सरकार की तरफ से माता-पिता के अधिकारों में हस्तक्षेप है। आलोचकों का तर्क है कि “बच्चे सरकार के नहीं, माता-पिता के होते हैं।” वहीं, समर्थन करने वालों का मानना है कि ये नियम व्यावहारिक समस्याओं को खत्म करने में मददगार होंगे।

यह कोई पहली बार नहीं है जब जापान में नामों को लेकर विवाद हुआ हो। वर्तमान कानून के अनुसार, शादीशुदा जोड़ों को एक ही सरनेम रखना होता है — आमतौर पर महिला को पति का नाम अपनाना पड़ता है। अब जब सरकार फर्स्ट नेम यानी पहले नाम पर भी नियंत्रण करने लगी है, तो यह बहस और तेज हो गई है। पिछले 40 वर्षों में ‘किराकिरा’ नामों का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस प्रवृत्ति पर ब्रेक लगने वाला है।

येे भी पढ़ें-  काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर रिलीज, 27 जून को सिनेमाघरों में मचाएगी तहलका