जौनपुरः आशनाई के चलते की गई थी बीफार्मा छात्र की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क-  जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित समाजधगंज बाजार में बीते कल बी फार्मा के छात्र की बाइक रोककर युवक की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को लेकर आशनाई का मामला प्रकाश में आया थी। घटना को लेकर एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने कई टीमों का गठन किया था वहीं घटना के कुछ ही घंटे के अंदर ही सिकरारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर राहत की साथ ली।

प्रेम-प्रसंग में की थी हत्या

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे हुए जिसमें आरोपी ने बताया कि मृतक का मेरी बेटी से मिलना-जुलना था और मेरी बेटी से संबंध थे जिसको लेकर गुस्से में आकर आरोपी के द्वारा घटना की गई। जिले के सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास अनुज यादव पुत्र भोला यादव निवासी जमालपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को उसी के गांव के मनोज यादव नामक व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी, सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतक के परिजन के तहरीर पर मनोज यादव के विरुध्द हत्या की धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।

मृतक छात्र अनुज यादव

हत्या के बाद 3 टीमों का किया गया था गठन

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास से  मनोज यादव की गिरफ्तारी की गयी। अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतक का उसकी पुत्री के साथ मिलना-जुलना तथा सम्बन्ध थे, इसी कारण गुस्से मे आकर मेरे द्वारा यह युवक की हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू तथा बाइक बरामद  की गई।

हिरासत में आरोपी

क्या है पूरा मामला?

बीते दिन मछलीशहर के छितरा जमालपुर निवासी भोलानाथ यादव के दो पुत्रों में छोटा 22 वर्षीय अनुज यादव पचहटिया स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कालेज से बी-फार्मा कर रहा था। सुबह करीब सात बजे वह परीक्षा देने निकला। पिता भी बाइक से पीछा करते हुए कुरनी गांव के मोड़ पर पहुंचा। वहां आरोपित ने छात्र को रोकना चाहा तो वह भागते हुए बगल के बंद पड़े मिक्सर प्लांट की ओर भागने लगा। तभी पिता ने उसे दबोच लिया और चाकू से गर्दन पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया।