एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का शीर्ष सलाहकार पद, ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर जताई नाराजगी

KNEWS DESK-  अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति और टेस्ला-एक्स के मालिक एलन मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में निभाई जा रही अपनी सलाहकार भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की और अमेरिकी प्रशासन में योगदान का अवसर देने के लिए ट्रंप का आभार भी जताया।

एलन मस्क, ट्रंप प्रशासन द्वारा दूसरे कार्यकाल में स्थापित सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency – DOGE) में एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। मस्क ने कहा कि यह भूमिका निभाते हुए उन्हें संघीय सरकार में गैर-जरूरी खर्चों को कम करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का अवसर मिला। अपने पोस्ट में मस्क ने लिखा, “भले ही मेरी सरकारी सेवा अब समाप्त हो रही है, लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने DOGE के माध्यम से सरकार की कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में काम किया। मुझे विश्वास है कि DOGE मिशन समय के साथ और भी मजबूत होगा और यह सभी विभागों में काम करने का एक स्थायी तरीका बन जाएगा।”

मस्क के इस्तीफे से पहले ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर उन्होंने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की थी, जिसे ट्रंप प्रशासन की सबसे बड़ी नीतिगत पहल माना जा रहा था। मस्क ने इस कानून की आलोचना करते हुए कहा कि यह न केवल अत्यधिक खर्चीला है, बल्कि यह उनके विभाग की पारदर्शिता और दक्षता लाने की कोशिशों को भी कमजोर करता है।

मस्क की इस आलोचना को ट्रंप और उनके संबंधों में दरार की शुरुआत माना जा रहा है। जबकि दोनों नेता 2024 के चुनावों के दौरान बेहद करीबी नजर आए थे और मस्क ने ट्रंप के चुनाव अभियान को 250 मिलियन डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) का समर्थन भी दिया था।

मस्क के इस्तीफे की अटकलें पिछले महीने से ही लगाई जा रही थीं। अप्रैल की शुरुआत में खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात का संकेत दिया था कि मस्क पद छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा था “एलन शानदार काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी कई जिम्मेदारियां हैं। मैं चाहता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा समय तक प्रशासन का हिस्सा रहें। वह एक देशभक्त हैं और उन्होंने जो किया है, उस पर मुझे गर्व है।”

ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि मस्क के जाने के बाद सरकारी दक्षता विभाग पूरी तरह से सचिव के नेतृत्व में कार्य करता रहेगा और विभाग के कुछ अधिकारी कैबिनेट मंत्रालयों में भी समायोजित किए जा सकते हैं।

एलन मस्क की सरकारी भूमिका से विदाई कई सवाल खड़े करती है—क्या यह नीति पर मतभेद था या निजी प्राथमिकताओं का परिणाम? हालांकि मस्क ने अपनी पोस्ट में ट्रंप के प्रति आभार जताया है, लेकिन ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर की गई तीखी टिप्पणी उनके भविष्य में अमेरिकी राजनीति में भूमिका को प्रभावित कर सकती है। फिलहाल, DOGE की विरासत और मस्क की जगह कौन लेगा, इस पर पूरे वाशिंगटन की नजरें टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: क्वालिफायर-1 से पहले मुल्लांपुर में हाई अलर्ट, 2500 से ज्यादा जवान तैनात, पंजाब-आरसीबी भिड़ंत से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद