KNEWS DESK- आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब बारी है प्लेऑफ की। 29 मई को क्वालिफायर-1 और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी पंजाब के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम को मिली है। जहां एक ओर फैंस इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी कमर कस ली है।
क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एक और मौका मिलेगा।
हाल ही में पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस इस मुकाबले को लेकर कोई भी ढिलाई बरतना नहीं चाहती। स्टेडियम और आसपास के इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा, “मुल्लांपुर में दो अहम मुकाबले होने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के लिए देशभर से लोग आ रहे हैं। हमने पूरे इलाके में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। करीब 65 गैजेटेड अधिकारी और 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।” उन्होंने बताया कि स्टेडियम के भीतर और बाहर मॉकड्रिल और इमरजेंसी रिस्पांस प्लान को सक्रिय किया गया है। हर एंट्री प्वाइंट पर चेकिंग बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
इस सीजन पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं, और दोनों ही टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की है।
-
पहली भिड़ंत में PBKS ने बेंगलुरु में आरसीबी को हराया था।
-
दूसरी बार RCB ने मुल्लांपुर में पंजाब को हराकर हिसाब बराबर किया था।
अब यह तीसरी और सबसे अहम भिड़ंत होगी, जिसका विजेता सीधे IPL 2025 का फाइनलिस्ट बनेगा।
पंजाब किंग्स के लिए यह सीजन खास है क्योंकि टीम 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है। कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं, RCB की टीम भी अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है और उसकी नजर इस मौके को भुनाकर खिताब जीतने पर है।
पुलिस प्रशासन ने मैच देखने आने वाले फैंस से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेडियम पहुंचे, वैध टिकट साथ रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या प्रतिबंधित वस्तु को लाने पर रोक है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025: क्वालिफायर-1 में भिड़ेंगी RCB और पंजाब किंग्स, बारिश में मैच रद्द हुआ तो कौन जाएगा फाइनल में?