पति को था पत्नी से अपनी हत्या का डर, इस वजह से पति ने कराई पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी, हर जगह हो रही इस अनोखी शादी की चर्चा

अक्षय श्रीवास्तव- लखीमपुर खीरी जिले की निघासन कोतवाली क्षेत्र चखरा गांव में ऐसी पारिवारिक घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों, भरोसे और समाज की परंपराओं को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से पंचायत के सामने कराई वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसकी भी हत्या न कर दी जाए। करीब 18 साल पहले शादी के बंधन में बंधे एक दंपति के बीच सबकुछ सामान्य चल रहा था। तीन बच्चे भी थे। लेकिन वक्त के साथ पत्नी का लगाव पति के ताऊ के बेटे से हो गया। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ और यह बात पति को पता चली तो उसका विरोध करना उसे ही भारी पड़ गया। पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को बुरी तरह पीटा, यहां तक कि झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया। जेल से छूटने के बाद भी पति को जान से मारने की धमकी मिलती रही। डर और तनाव में डूबा वह व्यक्ति टूट चुका था।

ऐसे शुरू हुई कहानी

गुरनाम सिंह अपनी पत्नी राजविंदर कौर और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। हाल ही में बड़ी बेटी की शादी हुई है। कुछ समय पहले राजविंदर को  गुरनाम के ताऊ के बेटे सतनाम सिंह से प्यार हो गया, जो पहले से शादीशुदा है और उनके घर से थोड़ी दूरी पर रहता है। गुरनाम ने बताया कि जब दोनों के संबंध का पता चला तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन पत्नी और सतनाम ने मिलकर उसकी पिटाई की, जानलेवा हमला कर मुकदमा दर्ज करा जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद भी जान से मारने की धमकी मिली। इस डर के चलते गुरनाम की मां भी अपने भाई के घर चली गई थीं। फिर 26 मई की शाम को गांव में पंचायत बुलाई और पत्नी की शादी अपने ताऊ के लड़के से करा दी।

शादी के बाद प्रेमी भी साथ रखने से कर रहा है इंकार

अजीब बात यह है कि सतनाम सिंह, जो अब राजविंदर का पति बन चुका है, खुद भी अब परेशान है। उसका कहना है कि हम तो लड़ाई में बीच-बचाव करने जाते थे, अब हम भी इसको नहीं रखेंगे। यह अब अपने मायके जाएंगी। गौर करने वाली बात यह है कि सतनाम सिंह की भी पहले से शादी हो चुकी है और उसकी पहली पत्नी का नाम भी राजविंदर कौर ही है। उसके दो बच्चे भी हैं बेटी मनप्रीत और बेटा गुरकीरत। अब नए रिश्ते ने उसकी पहले से चली आ रही जिंदगी को और उलझा दिया है।