KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है और अब प्लेऑफ मुकाबलों की घड़ी आ गई है। लीग स्टेज में टॉप पर रही दो टीमों — रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा, जिसका विजेता सीधा फाइनल में पहुंचेगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले ही चर्चाओं में आग लगी हुई है — वजह है 38 दिन पुराना एक घाव, जो पंजाब किंग्स को RCB ने इसी मैदान पर दिया था।
क्वालिफायर 1 का आयोजन जिस मैदान, यानी मुल्लांपुर स्टेडियम में होना है, वहीं पर 20 अप्रैल 2025 को लीग स्टेज का एक अहम मुकाबला खेला गया था। उस मैच में RCB ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया था। यह हार पंजाब के लिए सिर्फ दो अंक गंवाने की नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक तौर पर भी एक बड़ा झटका था। टी20 क्रिकेट में 7 विकेट से हार एकतरफा प्रदर्शन का प्रतीक होती है, और यही वजह है कि पंजाब किंग्स उस हार को अब भी भूला नहीं पाई है।
जहां एक ओर RCB आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स का मुल्लांपुर में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ग्रुप स्टेज में इस मैदान पर खेले गए चार मुकाबलों में से दो ही पंजाब जीत पाई, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। इससे स्पष्ट है कि यह मैदान PBKS के लिए घरेलू लाभ का वैसा फायदा नहीं देता, जैसा बाकी टीमों को मिल सकता है।
RCB की नज़र इस मैच में जीत हासिल कर सीधे फाइनल का टिकट कटवाने पर है। टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और पिछली जीत का मनोवैज्ञानिक बढ़त भी उनके पक्ष में है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में यह टीम संतुलित नजर आ रही है और विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी किसी भी मौके को भुनाने की क्षमता रखते हैं।
हालांकि, पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला RCB से ‘हिसाब बराबर’ करने का सुनहरा अवसर भी है। लेकिन सवाल यह है कि क्या वे अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेकर मैदान में उतरेंगे? कप्तान शिखर धवन और प्रीति जिंटा की यह टीम टूर्नामेंट के अंतिम चरण में लय में जरूर दिखी है, लेकिन हाई प्रेशर मुकाबलों में उनका ट्रैक रिकॉर्ड अब भी सवालों के घेरे में है।
इस मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा, लेकिन उन्हें एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर 2 खेलना होगा। यानी पंजाब किंग्स अगर यहां हारती है, तो फाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें एक और चुनौतीपूर्ण मुकाबला जीतना होगा।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में जल्द बन सकती है लोकप्रिय सरकार, निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह ने जताई उम्मीद