KNEWS DESK- दिल्ली पुलिस में अब वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील और वीडियो बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने 24 मई को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वर्दी की गरिमा को बनाए रखना हर पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है और जो इस निर्देश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस के कई सिपाही और इंस्पेक्टर बीते कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर वर्दी में वीडियो और रील बनाते हुए देखे गए थे। ये वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे थे। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ने दो टूक कहा “पुलिसकर्मियों को अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच स्पष्ट अंतर बनाए रखना होगा। वर्दी की गरिमा से कोई समझौता नहीं होगा।”
कमिश्नर कार्यालय की ओर से एक सूची भी जारी की गई है, जिसमें 100 से ज्यादा ऐसे पुलिसकर्मियों के नाम हैं जिन्होंने वर्दी में सोशल मीडिया कंटेंट बनाया। यह लिस्ट सभी जिलों और यूनिट्स के डीसीपी को भेजी गई है और उन्हें आदेश दिया गया है कि वे संबंधित कर्मियों को चेतावनी दें और इस निर्देश का सख्ती से पालन करवाएं।
गौरतलब है कि साल 2023 में भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि पुलिसकर्मी वर्दी में कोई भी रील या वीडियो न बनाएं। सरकारी हथियार, वाहन या बैरिकेड का उपयोग वीडियो में न करें। सोशल मीडिया पर ऐसा कोई कंटेंट पोस्ट न करें जिससे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचे। इन दिशा-निर्देशों के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए नियमों की अनदेखी कर रहे थे।
कमिश्नर संजय अरोड़ा ने साफ किया है कि अब कोई भी अपवाद स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर यूनिट के प्रमुख को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उनके अधीनस्थ अधिकारी सोशल मीडिया पर वर्दी का दुरुपयोग न करें।
हाल के वर्षों में पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना एक नया चलन बन गया है। कई पुलिसकर्मी खुद को “इंफ्लुएंसर” की तरह पेश कर रहे हैं, जिससे न केवल वर्दी की गरिमा प्रभावित होती है, बल्कि प्रशासनिक अनुशासन भी कमजोर पड़ता है। इसी वजह से कमिश्नर ने यह सख्त कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में जून से बिजली महंगी, उपभोक्ताओं को 4.27% अधिक चुकानी होगी राशि, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध