KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल समझौते और सीमा पार के हालात को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गुजरात दौरे पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर परोक्ष हमला बोला और स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘अभी तो हमने कुछ ज्यादा किया नहीं है और उधर पसीना छूट रहा है।’
पीएम मोदी ने विभाजन की पीड़ा को याद करते हुए कहा, “विभाजन के समय मां भारती को दो भागों में बांट दिया गया। उसी रात कश्मीर पर पहला आतंकी हमला हुआ था। अगर उस समय ही आतंकवाद को कुचल दिया गया होता, तो आज की 75 साल की पीड़ा टाली जा सकती थी।” उन्होंने कहा कि जैसे शरीर में कांटा चुभ जाए तो सारा शरीर बेचैन हो जाता है, वैसे ही कुछ मुद्दे अब भारत के लिए सहनशील नहीं रहे।
पीएम मोदी ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम लिए बिना सिंधु जल समझौते और नदी जल प्रबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम तो अभी अपने बांध की सफाई कर रहे हैं और उधर बाढ़ आ जाती है। हमने अभी कुछ खास किया भी नहीं, लेकिन उधर खलबली मची हुई है।”
अपने भाषण में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत किसी से बैर नहीं रखता, बल्कि सभी की भलाई चाहता है। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत की नीयत साफ है लेकिन किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधि को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सेना की कार्रवाई पर सबूत मांगने वालों को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, “पिछली बार ये लोग सेना से सबूत मांग रहे थे, लेकिन इस बार सबूत हमें देने की जरूरत नहीं है, ऊपर वाला खुद दे रहा है।” पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वे पिछले दो दिनों से वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर में थे। उन्होंने कहा, “जहां-जहां गया, वहां लहराता तिरंगा और जन-जन के दिल में मातृभूमि के लिए अपार प्रेम देखा। ये सिर्फ गुजरात की बात नहीं, पूरे देश की भावना है।”
ये भी पढे़ं- अर्जुन कपूर के क्रिप्टिक पोस्ट ने फिर बढ़ाई फैंस की चिंता, कहा – ‘हर कोई सेल्फिश है…’