KNEWS DESK – बॉलीवुड की सबसे चर्चित और फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह है विवाद और अटकलें। तीसरे पार्ट ‘हेरा फेरी 3’ से जहां परेश रावल ने खुद को अलग कर लिया है, वहीं उनके आइकॉनिक किरदार ‘बाबूराव गणपत राव आप्टे’ को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। इन दिनों चर्चा थी कि ये किरदार अब पंकज त्रिपाठी निभा सकते हैं, लेकिन अब खुद पंकज ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
“बाबूराव का किरदार नहीं निभा रहा हूं”
एक इंटरव्यू के दौरान ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर पूछे गए सवाल पर पंकज त्रिपाठी ने बिल्कुल स्पष्ट शब्दों में कहा, “मैं बाबूराव का किरदार नहीं निभा रहा हूं। मुझे इस रोल के लिए कभी अप्रोच भी नहीं किया गया है। ये सब सिर्फ लोगों की कल्पनाएं हैं, अफवाहें हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह किरदार बहुत ही पॉपुलर और आइकॉनिक है। परेश रावल जी ने इसमें जो जान डाली है, वो काबिले-तारीफ है। लोग शायद सोचते हैं कि मैं उनकी जगह ले सकता हूं, लेकिन मैं खुद को उस किरदार के लिए उपयुक्त नहीं मानता।”
पंकज त्रिपाठी ने यह भी कहा कि अगर उन्हें ऑफर मिलता भी, तो भी वो इस किरदार को करने में सहज महसूस नहीं करते। उन्होंने कहा, “यह किरदार लोगों के दिलों में बस गया है। अगर मैं इसे निभाता, तो हर किसी की तुलना परेश रावल से होती, और शायद वो वैसा असर न हो पाता जैसा लोग उम्मीद करते।”
इंटरनेट पर उड़ रही थीं अफवाहें
जबसे परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है, तबसे ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कई मीम्स और पोस्टर बनाए, जिनमें पंकज त्रिपाठी को बाबूराव के रूप में दिखाया गया। कई फैन पेजों ने भी यह दावा किया कि पंकज ही अगला ‘बाबूराव’ होंगे। हालांकि अब एक्टर की सफाई के बाद स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।
अब कौन बनेगा नया बाबूराव?
पंकज त्रिपाठी के इनकार के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर ‘हेरा फेरी 3’ में बाबूराव का किरदार कौन निभाएगा, या फिर मेकर्स इस किरदार को फिल्म से बाहर कर देंगे। फैंस के लिए ये एक भावनात्मक मसला है क्योंकि ‘बाबूराव’ सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक एहसास बन चुका है। परेश रावल की कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी ने इस किरदार को अमर कर दिया है।