सोनभद्रः 50 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क-  सोनभद्र जिले में एसओजी एवं थाना घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में दो हीरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुआ है। उनके कब्जे से 500 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया है जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रूपए बताई जा रही है तस्करों के कब्जे से 03 मोबाइल फोन व 2000 रुपए नगद भी बरामद किया गया है। मामले का खुलासा एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने किया।

छोटे-छोटे पैकेट में भरकर फुटकर में बेचते थे

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 25 मई को 09 बजे मुखबिर की सूचना पर एसओजी व थाना घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपीयों को थाना घोरावल क्षेत्र के कर्रीबरांव मोड़ से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। उनके कब्जे से 500 ग्राम हीरोइन, 03 मोबाइल व 2000 रुपये नकद बरामद किया गया। इस हीरोइन की बाजार में कीमत 50 लाख रुपए अनुमनित है।

तस्करों के पास के बरामद हेरोइन

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दोनों हेरोइन लखनऊ अकबरी गेट के पास से अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से लेकर अपने ठिकाने रॉबर्ट्सगंज पर जा रहे थे कि पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया। इस हेरोईन को छोटे-छोटे पैकटों में भरकर रॉबर्ट्सगंज व रामगढ़ के क्षेत्रों में पीने वाले व फुटकर बेचने वालों को देते हैं । पहले यह मोहम्मद उमर उर्फ बबलू करवाते थे जब से वह जेल गए तब से मैं और श्याम यादव उर्फ पुष्पराज से मिलकर करवा रहा हूं, बेचने से जो भी मुनाफा होता है हम लोग आपस में बांट लेते हैं ।