KNEWS DESK- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में एक बार फिर पारिवारिक और राजनीतिक संकट गहरा गया है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस कड़े फैसले की वजह बना एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें तेज प्रताप की कथित प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और उनके 13 साल पुराने रिश्ते का जिक्र किया गया था। हालांकि तेज प्रताप ने दावा किया है कि यह पोस्ट उनकी हैक हुई फेसबुक आईडी से किया गया था, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो चुकी थीं और पार्टी के भीतर माहौल गरमा गया।
कौन हैं अनुष्का यादव?
अनुष्का यादव बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं। वे तेज प्रताप यादव के करीबी दोस्त की बहन हैं। अनुष्का के भाई आकाश यादव, पहले छात्र RJD के अध्यक्ष रह चुके हैं, जिन्हें तेज प्रताप ने ही आगे बढ़ाया था। जब आकाश यादव को छात्र राजद से हटाया गया, तब भी तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला था। आकाश यादव फिलहाल किसी अन्य राजनीतिक पार्टी में सक्रिय हैं।
तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर हुआ जिसमें लिखा था कि “हमारा रिश्ता 13 साल पुराना है, अनुष्का मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रही हैं।” इसके साथ ही तेज प्रताप और अनुष्का यादव की कई तस्वीरें भी शेयर की गईं। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भारी हलचल मचा दी। तेज प्रताप के समर्थकों और विरोधियों के बीच बहस छिड़ गई। इसके बाद तेज प्रताप ने तुरंत पोस्ट डिलीट कर सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था।
लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। तेज प्रताप का व्यवहार पार्टी और परिवार के मूल्यों के अनुरूप नहीं है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर किया जा रहा है और अब उनकी किसी भी भूमिका में भागीदारी नहीं रहेगी।
RJD में पहले से ही तेज प्रताप और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच खींचतान चल रही थी। इस घटनाक्रम ने पार्टी के अंदरूनी संघर्ष को और खुलकर सामने ला दिया है। तेज प्रताप को पार्टी से बाहर किए जाने के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह राजनीतिक रूप से उनके करियर का ब्रेक पॉइंट है, या वे किसी नई राजनीतिक राह पर चल पड़ेंगे?
ये भी पढ़ें- ‘मर्डर 2’ फेम सुलगना पाणिग्रही बनीं मां, मजेदार वीडियो शेयर कर बेटे के जन्म की दी जानकारी