KNEWS DESK – विदेशी कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका पाकिस्तान में शूट किया गया एक नया वीडियो, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की एक पब्लिक लोकेशन पर दिखाई देती हैं, लेकिन इस वीडियो की सबसे चौंकाने वाली बात है उनके साथ नजर आ रही भारी सुरक्षा।
वीडियो में ज्योति मल्होत्रा के साथ 6 से 7 सुरक्षा कर्मी दिख रहे हैं, जो सेमी-फॉर्मल कपड़ों में AK-47 जैसे हथियारों से लैस हैं। दावा किया जा रहा है कि ये सभी सिक्योरिटी पर्सनल पाकिस्तानी हैं। इस वीडियो को एक स्कॉटिश यूट्यूबर ने शूट किया है, जिसमें ज्योति को किसी VIP की तरह सुरक्षा मिलती दिखाई देती है।
क्या है VIP ट्रीटमेंट का राज?
सवाल यही है कि एक आम ट्रैवल व्लॉगर को पाकिस्तान में इस स्तर की सुरक्षा क्यों दी जा रही है? क्या ज्योति मल्होत्रा केवल एक यूट्यूबर हैं या उनके पीछे कोई और कहानी छिपी है? वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे हैं| क्या ये सुरक्षा सरकारी एजेंसियों की ओर से थी? या फिर ये प्राइवेट बाउंसर्स हैं, जिन्हें यूट्यूबर ने खुद हायर किया है? क्या उन्हें किसी धमकी की वजह से सुरक्षा की जरूरत थी? और क्या वाकई वो केवल एक ट्रैवल व्लॉगर हैं?
गौरतलब है कि इससे पहले भी ज्योति मल्होत्रा एक फर्जी तस्वीर को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं, जिसमें उन्हें राहुल गांधी के साथ दिखाया गया था। बाद में उस फोटो को एडिटेड और फर्जी बताया गया। अब इस नए वीडियो ने फिर से उनकी पहचान और मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच की मांग
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। खासकर यह जानना जरूरी है कि किसी विदेशी यूट्यूबर को पाकिस्तान में इस तरह की सुरक्षा क्यों दी गई और इसके पीछे कौन लोग हैं। जब तक ज्योति मल्होत्रा या उनकी टीम इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं देती, तब तक सवाल उठते रहेंगे।