पीएम मोदी के वडोदरा रोड शो में शामिल हुआ ज़िम्बाब्वे का छात्र, कहा – ‘हम आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ हैं’

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान राज्यभर में उनके स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से की, जहां उन्होंने रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन स्वीकार किया। सड़कों पर भारी भीड़ और भारत माता की जय के नारों के बीच पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।

वडोदरा में हुए रोड शो में आम नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और महिला समूहों ने भाग लिया। कई महिलाएं पारंपरिक परिधानों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाते हुए नजर आईं। पूरे शहर में ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे गूंजते रहे।

वडोदरा से पीएम मोदी सीधे दाहोद रवाना हुए, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग जुटने की उम्मीद है। इसके साथ ही पीएम मोदी रेलवे क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे। दाहोद में बनने वाला 9000 HP रेल इंजन देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के तहत वडोदरा में आयोजित रोड शो में ना सिर्फ स्थानीय लोगों, कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय समर्थन भी देखने को मिला।

इस रोड शो में गुजरात में पढ़ाई कर रहे ज़िम्बाब्वे के एक छात्र ने भाग लिया और भारत के प्रति अपना समर्थन जताया। छात्र ने उत्साह के साथ कहा, “हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं। हम भारत का समर्थन करते हैं।”

ये भी पढ़ें-  अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, एक कांस्टेबल की मौत, कई गंभीर घायल