मन की बात कार्यक्रम में कोविड के नए मामलों पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, मास्क पहनने की अपील की

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 122वें एपिसोड में देश की जनता से बात की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया तो वहीं देश में कोविड के नए मामलों के सामने आने से चिंता व्यक्त की। पीएम मोदी ने इस दौरान न घबराने की बात कहते हुए सभी से सतर्कता बरतते हुए मास्क पहनने की अपील की। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और आक्रोश से भरा हुआ है। हर भारतीय का निश्चय है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है।

घबराने की जरूरत नहीं, सतर्कता है जरूरी

पीएम ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे सकंल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर से दिया है। तिरंगे में रंग दिया है। आपने देखा होगा कि गांवों, कस्बों और शहरों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। ऑपरेशन सिंदूर के अलावा पीएम ने कोविड के नए उभरते मामलों पर चिंता जताई। पीएम ने कहा कि हाल ही में कोविड के मामले सामने आए हैं। ऐसे में पीएम ने सभी लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है। पीएम ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सर्तकता जरूरी है।

झांसी के पुनर्जनन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सराहना की

पीएम मोदी ने तमिल को दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा बताते हुए गर्व व्यक्त किया और फिजी में शुरू हुए तमिल शिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। पीएम मोदी ने जल संरक्षण पर जोर दिया और उत्तर प्रदेश के झांसी में घुरारी नदी को पुनर्जनन करने वाली महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की सराहना की। उन्होंने इसे सामुदायिक प्रयासों का उदाहरण बताया। पीएम मोदी ने आगामी जनगणना में जातिगत आंकड़ों के संकलन के सरकार के फैसले की सराहना की। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

ड्रोन दीदी को किया याद

पीएम मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की साहसिक महिलाओं का उल्लेख किया। ड्रोन दीदी के तौर पर ये महिलाएं 50 एकड़ से अधिक जमीन पर ड्रोन से दवा का छिड़काव किया। इससे विषैले पदार्थ की चपेट में आए बिना ये काम किया गया। इन ड्रोन ऑपरेटर को अब स्काई वॉरियर्स कहा गया है।

खेलों इंडिया गेम्स में बने 26 नए रिकार्ड

पीएम मोदी ने बिहार के पांच शहरों में खेलो इंडिया गेम्स के आयोजन का उल्लेख किया, जिसमें पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेलो इंडिया में 26 रिकॉर्ड बने। इसमें महाराष्ट्र की अस्मिता धोने, उत्तर प्रदेश के तुषार चौधरी और महाराष्ट्र के साईराज परदेशी के रिकॉर्ड को पीएम ने याद किया। बिहार ने इस बार 36 मेडल अपने नाम किए।