आंधी से गिरी एसीपी ऑफिस की छत, हादसे में दरोगा की मौत, जांच शुरू

डिजिटल डेस्क-  गाजियाबाद के लोनी अंकुर विहार एसीपी कार्यालय में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पुलिस सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई। वीरेंद्र मिश्रा इटावा के रहने वाले थे और गाजियाबाद के अंकुर विहार एसीपी कार्यालय में पेशकार के पद पर तैनात थे। शनिवार रात तेज आंधी और बारिश के बीच एसीपी कार्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसमें वीरेंद्र मिश्रा मलवे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही मौक़े पुलिस बल पहुँचा और उन्हें तुरंत लोनी के स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है और परिवार में मातम छाया हुआ है। वीरेंद्र मिश्रा की मौत के बाद उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

2023 में बनाया गया था एसीपी कार्यालय का दफ्तर

एसीपी दफ्तर को बनाने वाले बिल्लू का नाम सामने आया है। बिल्लू ने इस कार्यालय के निर्माण कार्य का ठेका दिया गया था। हादसे के बाद निर्माण कार्य की जांच के घेरे में बिल्लू ठेकरदार एवं तत्कालीन पुलिस अधिकारी पूरी तरह फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। भवन की छत पर लेंटर की जगह टी आयरन से इस कार्यालय को तैयार किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी मौक़े पर पहुँचे और घटना स्थल का मुआयना कर मृतक सब इंस्पेक्टर के परिजनों से बात कर मामले की जानकारी ली और मृतक के परिवार को सांत्वना दी। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि एसीपी कार्यालय की छत गिरने के पीछे क्या कारण थे और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

दिवंगत एसआई वीरेंद्र कुमार मिश्रा

इटावा के रहने वाले थे दिवंगत वीरेंद्र मिश्रा

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि 58 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मिश्रा मूलरूप से इटावा के रहने वाले थे। ड्यूटी के बाद वह शनिवार रात को ऑफिस में ही सो गए थे। रात करीब 2:30 बजे तेज बारिश के चलते उनके ऑफिस के एक कमरे की छत गिर गई। छत गिरने से वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए। सुबह पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग जब एसीपी ऑफिस पहुंचे तो वीरेंद्र कुमार को मलबे से निकला और अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी ने बताया कि मृतक दारोगा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे। अधिकारियों व परिजनों को मामले से अवगत करा दिया गया है।