सीतापुरः पुरानी रंजिश में जमकर हुई मारपीट, एक की मौत, एक गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क- सीतापुर जिले के तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बांका नगर में पुरानी रंजिश के चलते जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बांका नगर निवासी सरवन कुमार पुत्र परशुराम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका भाई उमेश कुमार 40 वर्ष अपने दरवाजे पर मौजूद था तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही गोपी, शिवम, सुजीत, सोमवती के द्वारा गंदी-गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडों से जमकर मारा-पीटा गया।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

हमलावरों ने 14 साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा

सरवन ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने बांका से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए सरवन के पुत्र गौरव 14 वर्ष को भी काफी मारा पीटा,  जिससे उसको चोट आई है। दोनों की हालत गंभीर होने पर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही लहरपुर कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह, अपराध निरीक्षक साबिर अली, नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर पांडे सहित पुलिस बल मौके पर आ गया। सूचना पर पहुँचे तालगांव कोतवाल दीपक राय, उप निरीक्षक नूर अहमद ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।