तीन साल से प्रोफेसर छात्रा से कर रहा था गंदी बात, छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क-  जनपद मुजफ्फरनगर में शहर के सरकुलर रोड स्थित छोटू राम डिग्री कालेज में एक प्रोफेसर की गंदी करतूत उजागर हुई है। आरोप है कि प्रोफेसर तीन साल से गंदी बातें कर छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। अश्लील काॅल नहीं थमी तो पीड़ित छात्रा ने फिल्म अभिनेता विकास बालियान से शिकायत की। शनिवार को छात्रा के आरोपों को लेकर काॅलेज में हंगामा हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रोफेसर दुष्यंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर की शर्मसार करने वाली यह करतूत सामने आई तो हर कोई दंग रह गया।

जानकारी देते विकास बालियान

बीते तीन साल से कर रहा था अश्लील बातें, मना करने पर देता था फेल करने की धमकी

पीड़िता सर छोटू राम डिग्री काॅलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर तीन साल से उसके साथ अश्लील बातें कर रहा है। कई बार विरोध के बाद भी उसकी करतूतों पर विराम नहीं लग पाया। आरोपी बात ना मानने पर प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी भी दे रहा था। दहशत में वो लंबे समय तक चुप रही, लेकिन आरोपी प्रोफेसर अब पूरी बदतमीजी पर उतर आया था। वह लगातार फोन कर अश्लील बातें कर रहा था।

कार्रवाई की मांग को लेकर किया हंगामा

तंग आकर पीड़िता ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेता विकास बालियान से बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बालियान ने शनिवार को पीड़ित छात्रा के साथ पहुंचकर काॅलेज प्रबंध समिति से शिकायत की। प्रबंध समिति ने शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच का फैसला लिया। छात्रा से गंदी बात सुनकर छात्रों ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया।बाद में जाट महासभा के पदाधिकारियों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर दिलाई। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।सीओ सिटी ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जायेगीं।