KNEWS DESK- दिल्ली सरकार और MCD में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब युवाओं और छात्रों को अपने साथ जोड़ने की नई पहल की है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में छात्र विंग ‘एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स’ (ASAP) को लॉन्च किया है। ASAP ने ऐलान किया है कि वह इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनावों (DUSU) में भाग लेगी।
ASAP ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्र नेता और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि वे देश के करोड़ों युवाओं और छात्रों से इस संगठन से जुड़ने की अपील करते हैं। इस उद्देश्य से ASAP ने सदस्यता नंबर 8588833485 भी जारी किया है, जिससे छात्र संगठन से जुड़ सकते हैं। सदस्यता लेने के बाद छात्रों को मैसेज के माध्यम से संपर्क किया जाएगा और सोशल मीडिया के जरिए भी वे ASAP से जुड़ सकेंगे।
ASAP के पदाधिकारियों ने बताया कि वे युवाओं की समस्याओं और चुनौतियों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो 75 वर्षों से सत्ता में बैठे बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा अनसुनी रह गई हैं। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति में मौजूद अन्य दल अक्सर गलत छवि पेश करते हैं, जबकि ASAP छात्र हितों के लिए सशक्त और सकारात्मक भूमिका निभाएगा।
20 मई को हुए लॉन्च इवेंट में केजरीवाल ने कहा, “मुझे खुशी है कि आज आम आदमी पार्टी की छात्र विंग ASAP का शुभारंभ हो रहा है। देश में आज भी कई समस्याएं हैं – न भोजन की व्यवस्था, न सड़कें और अस्पताल, और 75 साल बाद भी यह स्थिति बदली नहीं है। इन सब की जड़ राजनीति है, जिसे हमें बदलना होगा।” इस दौरान मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और अवध ओझा भी मौजूद थे।
ASAP ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के आगामी छात्र संघ चुनावों में वह सक्रिय रूप से भाग लेगा और छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ेगा। संगठन युवाओं को जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट करने की भी कोशिश करेगा।