KNEWS DESK – बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। इस बार मामला कलाकार परेश रावल के अचानक फिल्म से अलग होने को लेकर गर्माया है। फिल्म के निर्माता, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए नोटिस भेजा है।
क्या है पूरा मामला?
परेश रावल उर्फ ‘बाबू भैया’ ने हाल ही में ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग करने की घोषणा की, जिससे फिल्म की पूरी टीम और प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, परेश रावल ने एक कानूनी नोटिस के जरिए निर्माताओं को सूचित किया कि वह अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहना चाहते। इसके जवाब में अक्षय कुमार की कंपनी ने उन्हें कठोर कानूनी चेतावनी देते हुए 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।
केप ऑफ गुड फिल्म्स की वकील पूजा तिडके ने बताया कि फिल्म के लिए ट्रेलर की शूटिंग पहले ही की जा चुकी थी। करीब ढाई से तीन मिनट की विजुअल सामग्री तैयार की जा चुकी थी और इस दौरान परेश रावल ने भी शूटिंग में हिस्सा लिया था। इसके अलावा कास्टिंग, क्रू, लोकेशन और लॉजिस्टिक्स पर भी भारी खर्च किया गया था। “परेश रावल के अचानक हटने से फ्रेंचाइजी को न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि इससे फिल्म की पूरी योजना पर असर पड़ा है,” — पूजा तिडके, कानूनी प्रतिनिधि
नोटिस में क्या कहा गया?
कंपनी द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि परेश रावल की ओर से ट्रेलर की शूटिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया था, और अचानक प्रोजेक्ट छोड़ना कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है। इस वजह से कंपनी को आर्थिक और व्यावसायिक दोनों स्तर पर क्षति उठानी पड़ रही है।
हालांकि वकील पूजा तिडके ने उम्मीद जताई कि मामले को अभी सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा,“हमें अभी भी विश्वास है कि चीजें सुलझ सकती हैं। लेकिन अगर परेश रावल ने 7 दिन में जवाब नहीं दिया, तो हम अगली कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे।”
परेश रावल की चुप्पी
अब तक परेश रावल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उनका यह फैसला उनके लंबे समय तक निभाए गए किरदार ‘बाबू भैया’ के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है, जो उन्हें हेरा फेरी की आत्मा मानते हैं।