हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं विद्या बालन! कहा – ‘कॉमेडी और थैरेपिस्ट जैसे किरदार करना चाहती हूं’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की दमदार अदाकारा विद्या बालन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अभिनय के प्रति उनकी भूख सीमाओं में बंधी नहीं है। ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद अब विद्या की नजरें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर टिकी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने भविष्य के प्लान्स और पसंदीदा भूमिकाओं को लेकर खुलकर बातचीत की।

“कॉमेडी और थैरेपिस्ट जैसे किरदार करना चाहती हूं” – विद्या बालन

विद्या ने डेडलाइन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ऐसे किरदार पसंद आते हैं जो गहराई से भरे हों लेकिन जिनमें एक अलग रंगत भी हो। उन्होंने कहा, “एडोलसेंस में एक थैरेपिस्ट का किरदार मुझे बहुत पसंद आया था। मैं कुछ ऐसा ही करना चाहती हूं। मुझे कॉमेडी में भी काफी मजा आता है। ‘द रेजीम’ में केट विंसलेट की परफॉर्मेंस ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मैं निकोल किडमैन और रीज विदरस्पून के काम की भी बड़ी प्रशंसक हूं।”

महिला प्रधान फिल्मों की रही हैं मजबूत आवाज

विद्या बालन हमेशा से महिला-केंद्रित सिनेमा की मजबूत पक्षधर रही हैं। उन्होंने याद किया कि कैसे फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग महिलाओं की कहानियों को ज़िंदा किया। ‘पा’ में वह एक सिंगल मदर बनीं, जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चे की मां थीं। ‘शकुंतला देवी’ में उन्होंने एक जीनियस गणितज्ञ की भूमिका निभाई। ‘तुम्हारी सुलु’ में वो एक घरेलू महिला से रेडियो जॉकी बनीं, जिसने अपने सपनों को फिर से जीना सीखा। विद्या कहती हैं,“हर किरदार मेरे लिए खास था, और हर फिल्म ने मुझे खुद को एक नए नजरिए से देखने का मौका दिया।”

आने वाले प्रोजेक्ट्स में भी दम

विद्या हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आईं, जो दिवाली पर रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी थे। इससे पहले वे ‘दो और दो प्यार’ में दिखी थीं, जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी और इलियाना डीक्रूज नजर आए।