KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए इस कायराना हमले में बेगुनाह नागरिकों की जान ली गई और कई परिवारों की जिंदगी बर्बाद कर दी गई। प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारत की त्वरित जवाबी कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि “22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए गए।”
पीएम मोदी ने पहली बार सार्वजनिक मंच से “ऑपरेशन सिंदूर” की खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा “यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है। यह केवल आक्रोश नहीं, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है।” प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी को देश की आतंकवाद के खिलाफ नीति में एक निर्णायक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
अपनी प्रभावशाली शैली में पीएम मोदी ने कहा “जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो परिणाम सबके सामने आता है।” उन्होंने बताया कि यह सिर्फ सैनिकों की वीरता नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा नीति का भी परिणाम है। बीकानेर रैली में मौजूद हजारों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस कथन का जोरदार स्वागत किया।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर पहलगाम हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर अडिग है और हर कीमत पर अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है। बीकानेर से दिया गया यह भाषण केवल चुनावी प्रचार नहीं बल्कि एक कड़ा रणनीतिक संदेश भी था—भारत अब हर आतंकी हमले का जवाब तत्काल, कठोर और निर्णायक तरीके से देगा।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा संदिग्ध युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया