KNEWS DESK – रेणुकास्वामी मर्डर केस एक बार फिर से सुर्खियों में है और कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की मुश्किलें अब और गहराती नजर आ रही हैं। बुधवार को कर्नाटक पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल हत्या मामले में एडिशनल चार्जशीट दाखिल की है, जिससे केस ने नया मोड़ ले लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरु की ट्रायल कोर्ट में पेश की गई यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट कुल 132 पन्नों की है, जिसमें केस से जुड़े नए सबूत और गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं।
FSL रिपोर्ट से मिला बड़ा सबूत
जांच के दौरान पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ने एक आरोपी के मोबाइल से डिलीट की गई एक तस्वीर को रिकवर किया। इस फोटो में दर्शन अन्य आरोपियों के साथ उस दिन मौजूद थे, जिस दिन रेणुकास्वामी की हत्या हुई थी।
यह तस्वीर अब केस का महत्वपूर्ण सबूत मानी जा रही है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि दर्शन के वकीलों ने कोर्ट में दावा किया था कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। लेकिन यह फोटो उनकी उस दलील को कमजोर करती नजर आ रही है।
सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर रोक
इस बीच कर्नाटक पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दर्शन की जमानत के खिलाफ अपील दायर की है। 20 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इस पर अगली सुनवाई 14 जुलाई के बाद की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
रेणुकास्वामी नाम के युवक ने कथित तौर पर अभिनेत्री पवित्रा को अश्लील और अपमानजनक मैसेज भेजे थे। इसे लेकर दर्शन और पवित्रा गुस्से में आ गए और मामले ने खौफनाक मोड़ ले लिया। आरोप है कि इसी विवाद के चलते रेणुकास्वामी की हत्या कर दी गई। कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में दर्शन और पवित्रा दोनों को गिरफ्तार किया था।