बीकानेर दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, करणी माता मंदिर में किए दर्शन, 26,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए और मां करणी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान की पहली यात्रा है और इसे राजनीतिक एवं विकासात्मक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर पहुंचते ही सबसे पहले करणी माता मंदिर का रुख किया। मंदिर में उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। करणी माता मंदिर अपनी रहस्यमयी मान्यताओं के लिए विश्व प्रसिद्ध है, जहां लगभग 25,000 चूहे रहते हैं। यह मंदिर बीकानेर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है और इसका धार्मिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व बेहद गहरा है। मंदिर के पुजारी गजेन्द्र ने बताया कि करणी माता की मान्यता इतनी गहरी है कि सीमावर्ती इलाकों में तैनात होने वाले भारतीय सेना के जवान भी यहां दर्शन किए बिना नहीं जाते।

मंदिर दर्शन के बाद पीएम मोदी ने नवविकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जिसे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। उन्होंने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देशनोक कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के पलाना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उम्मीद जताई जा रही है कि इस जनसभा में पीएम मोदी पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर सख्त चेतावनी दे सकते हैं। इससे पहले भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में संदेश दिया था।

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 26,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में शामिल हैं-

  • 1,000 किलोमीटर के विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक

  • 7 प्रमुख सड़क परियोजनाएं

  • 3 वाहन अंडरपास

  • एक पावरग्रिड ट्रांसमिशन परियोजना

  • राजस्थान में 900 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग

ये परियोजनाएं राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। प्रधानमंत्री का यह दौरा जहां विकास की नई राह खोलता है, वहीं आने वाले लोकसभा चुनावों की दृष्टि से भी इसे एक अहम राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। बीकानेर और पूरे राजस्थान को इससे बड़ी सौगात मिली है।

ये भी पढ़ें-  भारत-पाकिस्तान तनाव पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान, अमेरिका की मध्यस्थता के दावे को किया खारिज