KNEWS DESK – हर साल की तरह इस बार भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर ग्लैमर और स्टाइल की बहार रही, लेकिन इस बार सबकी निगाहें ठहर गईं बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर, जिन्होंने अपने देसी अवतार से दिल जीत लिया। विदेशी जमीन पर भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को पेश करते हुए उन्होंने यह साबित कर दिया कि ग्लैमर का मतलब केवल वेस्टर्न आउटफिट्स नहीं होता।
रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनकर एंट्री की। उनके लुक की खास बात थी मांग में भरा सिंदूर, लाल जड़ाऊ हार, खुले बाल और हाथों में बड़ी अंगूठी। उन्होंने सिंपल न्यूड मेकअप के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे से अपने लुक को रॉयल टच दिया।
विदेशी फेस्टिवल में भारतीयता की छाप
ऐश्वर्या के इस अंदाज़ ने सिर्फ फैशन प्रेमियों को ही नहीं, बल्कि आम लोगों को भी खासा प्रभावित किया। उन्होंने रेड कार्पेट पर हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया और हर क्लिक में मुस्कुराते हुए कैमरे को पोज़ दिया। यह लुक भारतीय स्त्री की गरिमा और परंपरा का प्रतीक बन गया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा ऐश्वर्या का लुक
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है। कुछ यूज़र्स का मानना है कि वह अपने लुक से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सपोर्ट कर रही हैं — वह ऑनलाइन मुहिम, जो शादीशुदा महिलाओं द्वारा सिंदूर पहनने की आज़ादी और गर्व का प्रतीक बनी हुई है। कई लोगों ने इसे उनके तलाक की अफवाहों पर करारा जवाब भी माना। एक यूजर ने लिखा, “वह ऑपरेशन सिंदूर को डेडिकेट कर रही हैं। रॉयल और रियल क्वीन!” वहीं एक अन्य ने कहा, “तलाक की अफवाहों को खत्म कर दिया इस लुक ने। ऑपरेशन सिंदूर ऑन पॉइंट!”


रेड कार्पेट पर छाई ‘क्वीन ऑफ कान्स’
ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके फैशन सेंस और एलीगेंस के लिए ‘क्वीन ऑफ कान्स’ यूं ही नहीं कहा जाता। इस साल उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक से यह खिताब और भी मजबूती से अपने नाम कर लिया है। उनके इस अंदाज़ ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का संगम जब सही ढंग से हो, तो वह हर दिल पर राज कर सकता है।