KNEWS DESK- मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस अहम मुकाबले में मुंबई ने हर विभाग में बाजी मारी और दिल्ली को बुरी तरह पराजित किया।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और 43 गेंदों में 73 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में शानदार चौके-छक्के शामिल थे, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, उन्होंने सिर्फ 12 रन खर्च किए।
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद फाफ डुप्लेसी और अभिषेक पोरेल भी महज 6-6 रन ही बना सके। समीर रिज्वी ने जरूर थोड़ी देर संघर्ष करते हुए 39 रन बनाए, जबकि विपराज निगम ने 20 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम 18.2 ओवर में केवल 121 रन पर सिमट गई।
आईपीएल 2025 की शुरुआत में खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त वापसी की है। शुरुआती पांच में से चार मैच हारने के बाद टीम ने अगले आठ मुकाबलों में सात जीत दर्ज की। चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और राजस्थान जैसी टीमों को हराकर मुंबई ने प्लेऑफ की दौड़ में वापसी की और अब दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है।
मुंबई इंडियंस अब 13 मैचों में 8 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। टीम का अगला मुकाबला 26 मई को जयपुर में पंजाब के खिलाफ होगा। यह मुकाबला मुंबई के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि टीम की नजर अब टॉप 2 में जगह बनाने पर है। इसके लिए उन्हें न केवल जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि अन्य टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।
ये भी पढ़ें- आंधी-बारिश का कहर, यूपी में तीन की मौत, कई घायल, आम की फसल को नुकसान