बदलते मौसम में कैसे चुनें सही फेस वॉश? जानिए स्किन टाइप के अनुसार सही विकल्प

KNEWS DESK- फेस वॉश स्किनकेयर रुटीन का सबसे अहम हिस्सा होता है, खासकर तब जब मौसम बदल रहा हो। हर किसी की स्किन एक जैसी नहीं होती, इसलिए फेस वॉश भी स्किन टाइप के अनुसार ही चुनना चाहिए।

अगर आप अपनी स्किन के अनुकूल प्रोडक्ट नहीं चुनते, तो इसका असर आपकी त्वचा पर साफ दिखाई देता है। सही फेस वॉश स्किन को डिटॉक्सीफाई करता है और उसे हेल्दी बनाए रखता है। आइए जानते हैं किस स्किन टाइप के लिए कैसा फेस वॉश बेहतर है।

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन वालों के लिए सैलिसिलिक एसिड और AHA-BHA अर्क युक्त फेस वॉश सबसे बेहतर माने जाते हैं। ये स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और पोर्स को unclog करते हैं। ये मुंहासों को कम करने और त्वचा को लंबे समय तक ऑयल-फ्री बनाए रखने में सहायक होते हैं। ऐसे क्लींजर का चुनाव करें जो एक्सफोलिएटिंग के साथ स्किन को सूखा न बनाए।

रूखी त्वचा

ड्राई स्किन के लिए ऐसे फेस वॉश जरूरी हैं जिनमें मॉइस्चराइज़र और फैटी एसिड की मात्रा हो। हाइलूरोनिक एसिड और पॉली ग्लूटामिक एसिड जैसे तत्व नमी को बनाए रखते हैं और स्किन को डिहाइड्रेशन से बचाते हैं। सॉफ्ट और क्रीम बेस्ड फॉर्मूला स्किन को नरम, मुलायम और हेल्दी बनाए रखता है।

नॉर्मल स्किन

नॉर्मल स्किन आमतौर पर संतुलित होती है, इसलिए इस स्किन टाइप पर अधिकतर फेस वॉश सूट कर जाते हैं। लेकिन फिर भी किसी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतें। अगर स्किन में जलन, खुजली या रैशेज हों तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। हल्के और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले फेस वॉश को प्राथमिकता दें।

सेंसिटिव स्किन

सेंसिटिव स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए ऐसा फेस वॉश चुनें जिसमें कोई कृत्रिम खुशबू या हार्श केमिकल न हो। सॉफ्ट और फ्रेगरेंस-फ्री क्लीनिंग फॉर्मूला जलन और रेडनेस से बचाता है और स्किन को शांत और स्वस्थ बनाए रखता है।

हर स्किन टाइप के लिए अलग फेस वॉश की जरूरत होती है। बदलते मौसम में स्किन की स्थिति भी बदल सकती है, इसलिए समय-समय पर अपनी स्किन की ज़रूरतों को समझें और उसी अनुसार फेस वॉश का चुनाव करें। सही फेस वॉश न सिर्फ स्किन को हेल्दी बनाए रखता है, बल्कि उसे बाहरी नुकसान से भी बचाता है।