डिजिटल डेस्क- एटा जनपद में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर एटा के जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के कार्यालय पहुंचे और कन्नौज जिले के छिबरामऊ में पीड़ितों के साथ हुई पुलिसिया बर्बरता की घटना के खिलाफ लिखित ज्ञापन सौंपा। वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी ने जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह को लिखित ज्ञापन सौंपा है।
छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कन्नौज जनपद के छिबरामऊ में डॉक्टरों की लापरवाही से 16 वर्षीय रुचि गुप्ता पुत्री राजेश गुप्ता की मौत हो गई थी। पीड़ित परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध नाराजगी प्रकट की गई थी नाराज परिजनों पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाकर पीड़ित परिजनों को पिटवाया था। जब स्थानीय वैश्य बंधु थाने पहुंचे तो पुलिस ने वहां भी पीड़ितों महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता की और लाठी चार्ज किया, जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने अभी तक अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा जो वैसे समाज के लोग पीड़ित परिवार के साथ थाने में एफ आई आर कराने गए थे। पुलिस ने उनको भी बर्बर तरीके से पीटा है और उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
50 लाख मुआवजे की मांग की
एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने आज आवाहन किया है प्रदेश भर के समस्त जिलों में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लख रुपए का मुआवजा दिया जाए वहीं घायलों को दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए अस्पताल सीज किया जाए। लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन हो यह हमारी प्रमुख मांगे हैं।