KNEWS DESK – पॉपुलर एक्ट्रेस राशि खन्ना ने अपने फैंस के साथ एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनकी हालत देखकर हर कोई दंग रह गया। शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते वक्त राशि को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका जज्बा और मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है।
खून, मिट्टी और जख्म… फिर भी मुस्कान बरकरार
राशि खन्ना की शेयर की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उनकी नाक से खून बह रहा है, गालों पर खरोंचें हैं और हाथों में भी चोट के निशान हैं। उनके कपड़े धूल और मिट्टी से सने हुए हैं। इन तस्वीरों से साफ झलकता है कि उन्होंने अपने किरदार के लिए किस हद तक मेहनत की है। जहां आमतौर पर एक्ट्रेसेस अपने लुक्स और चेहरे को लेकर सतर्क रहती हैं, वहीं राशि ने अपने काम के प्रति पूरी शिद्दत दिखाई है।
राशि खन्ना ने अपने पोस्ट में लिखा, “कुछ रोल्स पूछते नहीं हैं। वो मांगते हैं… आपका शरीर, आपकी सांस, आपकी चोटें। और जब आप तूफान बन जाते हैं, तो आप गरज से नहीं घबराते। कमिंग सून…” उनकी यह बात दर्शाती है कि उन्होंने इस रोल को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि जीया है। इतना ही नहीं, एक और तस्वीर में राशि मुस्कुराती नजर आ रही हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह अपने दर्द को भी मुस्कान से ढकना जानती हैं।

खुद किए स्टंट, नहीं लिया बॉडी डबल का सहारा
राशि ने यह भी खुलासा किया कि इन चोटों के बावजूद उन्होंने अपने सभी स्टंट खुद किए हैं। न कोई बॉडी डबल, न कोई कट-शॉर्ट – बस सच्चा डेडिकेशन और मेहनत। उन्होंने इसे अपना ‘कैरेक्टर डेवलपमेंट’ बताया है और कहा कि यह अनुभव उन्हें बतौर कलाकार और इंसान, दोनों रूपों में निखार रहा है।
फैंस और सेलेब्स ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर राशि खन्ना की इन तस्वीरों और जज्बे की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस उनके साहस और समर्पण को सलाम कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी कमेंट करके उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआ दी और उनकी प्रोफेशनलिज्म की तारीफ की।