कान्स 2025 में रिहाना ने ग्लैमर से लूटी लाइमलाइट, बॉयफ्रेंड संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं सिंगर

KNEWS DESK –  इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन रिहाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025। रिहाना ने अपने बॉयफ्रेंड ए$एपी रॉकी के साथ रेड कार्पेट पर शिरकत की, जहां उन्होंने अपने बेबी बंप को ग्रेसफुल अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया। ये मौका सिर्फ फैशन का ही नहीं, बल्कि प्यार और सपोर्ट का भी बना, जब रिहाना ने ए$एपी की फिल्म हाईएस्ट 2 लोएस्ट’ के प्रीमियर के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाया।

क्लासी ब्लू ड्रेस में रॉयल लुक

कान्स में रिहाना ने एक शाही नीले रंग की हॉल्टर-नेक, फ्लोर-लेंथ गाउन पहन रखी थी, जिसमें तीन रफल्ड नॉट्स ने उनके लुक को और निखार दिया। उनकी मिनिमलिस्टिक ज्वैलरी—डायमंड स्टड्स, सिल्वर रिंग्स और ओशन ब्लू क्लच—ने ग्लैमर में चार चांद लगा दिए। उनका लुक एक बार फिर ग्लोबल फैशन आइकन की पहचान को साबित करता दिखा।

https://x.com/gabgonebad/status/1924560462231818591

रेड कार्पेट पर रिहाना और ए$एपी रॉकी के रोमांटिक पलों ने सबका ध्यान खींचा। एक फोटो में रॉकी को रिहाना के बेबी बंप को प्यार से पकड़े हुए देखा गया, तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह उन्हें किस करते नज़र आए। रॉकी ने इस मौके पर एक क्लासिक ब्लैक सूट पहन रखा था, जिसमें हीरे जड़ा ब्रोच, रत्नों वाला ब्रेसलेट और ब्लैक शेड्स उनके लुक को और आकर्षक बना रहे थे।

तीसरी बार मां बनने वाली हैं रिहाना

मेट गाला 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद ये रिहाना की दूसरी बड़ी पब्लिक अपीयरेंस थी। उस वक्त उन्होंने एक ब्लैक गाउन में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बताया था कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं। अब कान्स के रेड कार्पेट पर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह स्टाइल और मातृत्व—दोनों को बखूबी निभा सकती हैं।

बॉयफ्रेंड की फिल्म को किया सपोर्ट

रिहाना का यह रेड कार्पेट वॉक सिर्फ एक ग्लैमरस एंट्री नहीं थी, बल्कि उनके पार्टनर ए$एपी रॉकी के लिए एक मजबूत समर्थन का संकेत भी थी। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, रॉकी ने अपनी नई फिल्म हाईएस्ट 2 लोएस्ट’ में हॉलीवुड के दिग्गज डेनजेल वाशिंगटन के साथ काम किया है। इस फिल्म का प्रीमियर कान्स में हुआ, और रिहाना ने इस खास मौके पर वहां पहुंचकर रॉकी के लिए अपना प्यार और गर्व जाहिर किया।