कुलदीप पंडित- रसूखदार ठेकेदार की दबंगई के चलते ज़ब एक युवक को इंसाफ नहीं मिला तो वह घायल अवस्था मे बागपत कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा और डीएम कार्यालय में घुस गया। जहां सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। दरअसल पूरा मामला बागपत कलक्ट्रेट परिसर का है, जहां अचानक खून से लथपथ एक युवक डीएम कार्यालय में घुस गया। घायल युवक प्रवीण त्यागी डीएम कार्यालय मे रोता बिलखता रहा और दबंग ठेकेदारों पर कार्यवाही की गुहार लगाता रहा।

बकाया पैसे मांगने पर दबंगों ने किया हमला
युवक का कहना था कि बड़ौत के गांव अलावलपुर निवासी ठेकेदार विशाल त्यागी पर उसके पैसे बकाया थे, ज़ब उसने पैसे की मांग की तो ठेकेदार ने पांच अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। इतना ही नहीं धारदार हथियार से उसके गले और हाथ पर वार किया गया। किसी तरह से बचकर वह पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने भी उसकी फरियाद नहीं सुनी न्याय की गुहार लेकर घायल अवस्था में ही प्रवीण त्यागी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गया और सीधे डीएम कार्यालय में घुस गया, लेकिन उस समय डीएम कार्यालय में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वह कार्यालय के बाहर जमीन पर ही बैठ गया, और कहने लगा साहब हम गरीब है। हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। आज प्रशासन और सरकार भी पैसे वालों की ही सुनती है। घायल प्रवीण त्यागी ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रवीण त्यागी के डीएम कार्यालय में घुसने की सूचना पर वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बागपत कोतवाली को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रवीण त्यागी को बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।