IPL 2025: मैदान पर अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच भिड़ंत, जानिए क्या था पूरा मामला

KNEWS DESK- आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स (LGS) के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। ये विवाद उस समय शुरू हुआ जब दिग्वेश ने अभिषेक को आउट किया और इसके बाद जोश में आकर अपने सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाया। दिग्वेश की यह प्रतिक्रिया अभिषेक को नागवार गुज़री और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों खिलाड़ियों को अलग करने के लिए अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ा।

मैच के दौरान SRH की पारी में अभिषेक शर्मा अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन दिग्वेश राठी की एक शानदार गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होते ही दिग्वेश ने अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया, जिसमें उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया। अभिषेक ने इसे निजी तौर पर लिया और गुस्से में पलटकर कुछ कहा। दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और ग्राउंड पर माहौल गर्म हो गया।

हालांकि यह सब कुछ कुछ ही पलों तक चला, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि अंपायरों समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी बीच-बचाव के लिए दौड़ पड़े। खेल भावना की मिसाल पेश करते हुए, मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे से बात कर मामले को सुलझा लिया। बातचीत के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी मौजूद थे, जिन्होंने दोनों खिलाड़ियों को समझाइश दी।

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया, जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त हो गईं। SRH के गेंदबाजों ने जहां शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की, वहीं बल्लेबाजों ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

इस हार के साथ LGS भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, और उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और SRH जैसी बड़ी टीमें भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं।

ये भी पढ़ें-   दिल्लीः विधायकों की घटाई गई MLALAD के तहत मिलने वाली धनराशि, जानिए अब इतनी धनराशि में कराने होंगे विकास कार्य