KNEWS DESK- एक बार फिर टांडा कस्बा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर में है। हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में टांडा निवासी शहजाद की गिरफ्तारी ने क्षेत्र को सुर्खियों में ला दिया है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने रविवार को उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसकी संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि की।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शहजाद मसालों के व्यापार की आड़ में सीमा पार से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह पाकिस्तान भी कई बार गया और वहां आईएसआई एजेंटों से उसकी सीधी मुलाकातें भी हुईं। इसके चलते एटीएस ने उस पर देशद्रोह, जासूसी और सुरक्षा से खिलवाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
शहजाद की गिरफ्तारी के बाद, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही हैं। दस्तावेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स, वित्तीय लेन-देन और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की गहन जांच की जा रही है। शहजाद के परिजनों से लगातार पूछताछ हो रही है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब टांडा का नाम राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़ा हो। वर्ष 2021 में भी टांडा से कई युवक आतंकवाद, धर्मांतरण और देशविरोधी कार्यों में शामिल पाए गए थे:
-
अगस्त 2021 में गुजरात पुलिस ने टांडा निवासी मोहम्मद अहमद को उसके घर से उठाया था। अहमद पर उमर गौतम और सलाउद्दीन शेख जैसे आरोपियों के साथ मिलकर अवैध धर्मांतरण और दंगों में लिप्त लोगों को धर्मार्थ फंड से कानूनी मदद देने का आरोप था।
-
इसी अहमद को जून 2021 में यूपी एटीएस ने भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जहां उससे दस दिन तक पूछताछ की गई थी।
टांडा क्षेत्र के गांव मुतीयापुरा निवासी अनस को अक्टूबर 2021 में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप था कि वह भारत के धार्मिक स्थलों की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था। अनस की गिरफ्तारी के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया था। परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति खराब बताकर किसी तरह की जानकारी से अनभिज्ञता जताई थी, वहीं ग्रामीणों ने युवक की संलिप्तता से इनकार किया था।
पिछले कुछ वर्षों में टांडा और इसके आसपास के इलाकों से जासूसी, आतंकी फंडिंग, धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़े मामलों में युवकों के नाम सामने आना चिंता का विषय बन चुका है। सुरक्षा एजेंसियों का फोकस अब इस पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग और नेटवर्क की पहचान पर है।
ये भी पढ़ें- गोरखपुर में सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट की रफ्तार तेज, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण को मिली मंजूरी